भाकपा माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत रांची जिला कमेटी ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना

जल जंगल जमीन के लूट के खिलाफ भाकपा माले का राज्यव्यापी धरना

झारखंड राज्य में जल जंगल जमीन की लूट और कॉरपोरेट हित में जल जंगल जमीन की लूट के खिलाफ, पेसा कानून को लागू करने की मांग, रायसा डैम परियोजना को बंद करने के सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाकपा माले के रांची जिला कमेटी ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया।

इस धरने की अध्यक्षता कामरेड आर एन सिंह और संचालन कामरेड सरफराज अंसारी ने किया धरने को ऐपवा नेत्री ऐती तिर्की आइसा की जिला सचिव संजना मेहता, राज्य कमेटी के सदस्य मोहन दत्त, राज्य कमेटी की सदस्य नंदिता भट्टाचार्य, शहर सचिव जगन्नाथ उरांव, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के सुदामा खलखो, भीम साव एआईसीसीटीयू के नेता नसीम खान सहित कई वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखे।

वक्ताओं ने कहा कि जल जंगल जमीन की लूट झारखंड में बढ़ रहे हैँ। झारखंड में सरकारी योजनाओं का लागू नहीं हो पाना साथ ही स्थानीय नीति के तहत रोजगार की गारंटी ना हो पाना जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार को शीघ्र गंभीर होने की आवश्यकता है। सैकड़ों लोग शामिल हो कर धरने को सफल बनाया।

Other Latest News

Leave a Comment