बाइक सवार बदमाशों ने युवती से असलहे के बल पर लूटे आभूषण

घटना से मचे हड़कंप के बाद पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली के डीह थानाक्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने एक किशोरी से लूट की घटना को अंजाम दिया है, और घटना के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के पूरे पाठक मजरे विरनावां गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पीड़िता, किरन पाल पुत्री छोटेलाल पाल, उम्र 26 वर्ष, गांव से करीब 100 मीटर दूर शौच के लिए जा रही थी, जब बदमाशों ने कट्टे के बल पर उससे आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना पूरे पाठक मजरे विरनावां गांव में हुई, जो डीह नसीराबाद थानाक्षेत्र के अंतर्गत आता है। किरन पाल सुबह के समय गांव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर शौच के लिए गई थी। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे अकेला पाकर, कट्टे की नोक पर धमकाया। बदमाशों ने किरन से उसकी सोने की चैन, नाक की कील और चांदी की पायल लूट ली, जिनकी कीमत लगभग 50,000 रुपये बताई जा रही है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

किरन ने तुरंत अपने परिवार और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद डीह नसीराबाद थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीह नसीराबाद थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि किरन पाल की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही, पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Other Latest News

Leave a Comment