Gomia News : गोमिया काली मंदिर के प्रांगण में संचालन समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णीमा के शुभ अवसर पर 51 साड़ी एवं 51 टी शर्ट का वितरण बुजर्ग महिलाओं और पुरुर्षों के बीच किया गया।
गोमिया काली मंदिर संचालन समिति के सचिव प्रदीप रवानी और कोषाध्यक्ष किशोर साव ने बताया कि यहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णीमा के साड़ी बुज़र्ग महिलाओं को वितरण होता था, लेकिन संचालन समिति द्वारा बुज़र्ग पुरुषों को भी टी शर्ट का वितरण किया जा रहा है।

उक्त साड़ी एवं टी शर्ट वितरण मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार,सचिव प्रदीप रवानी, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, कोघाध्यक्ष किशोर साव, उप सचिव बसंत जायसवाल, राजेंद्र रजक मौके पर अंजनी त्रिपाठी, महेश महेश स्वर्णकार, शिशु कुमार, विनोद अग्रवाल, किशोर वर्मा, बीकानेर नायक, दीपक स्वर्णकार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।










