Fit India Run 6.0 : डीवीसी बोकारो थर्मल में फिट इंडिया रन 6.0 के तहत मेराथन दौड़ का आयोजन

Fit India Run 6.0 : “फिटनेस का संदेश और उत्साह का प्रदर्शन — डीवीसी बोकारो ताप विद्युत केंद्र में आज फिट इंडिया रन 6.0 के तहत मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया।”

दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केंद्र द्वारा आयोजित इस दौड़ की शुरुआत प्लांट गेट के पास कोनार नदी पर बने पुल से हुई और यह पुल के अंतिम छोर तक संपन्न हुई। दौड़ में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ एंड एम) मधुकर श्रीवास्तव, महाप्रबंधक राजेश विश्वास, उपमहाप्रबंधक (प्रशासन) कालीचरण शर्मा, उपमहाप्रबंधक अजय केस, सोमेन मंडल और अभिजीत दुले सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों में मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक सुनील कुमार, ए. अशरफ, एस.के. ओझा, रवि कुमार, सूरज तिवारी, राहुल साहा और धर्मेंद्र कुमार समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।

फिट इंडिया रन का उद्देश्य सभी कर्मचारियों में शारीरिक स्वास्थ्य, सक्रिय जीवनशैली और टीम भावना को प्रोत्साहित करना है।

“डीवीसी बोकारो की यह पहल न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है, बल्कि कार्यस्थल पर सामूहिक उत्साह और एकता का भी संदेश दे रही है।”

Other Latest News

Leave a Comment