Mission Shakti 5.0 In Gorakhpur : नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को डीआईजी गोरखपुर रेंज एस. चन्नप्पा ने थाना बड़हलगंज क्षेत्र की भीड़भाड़ वाली जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसपी साउथ जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मिशन शक्ति ( Mission Shakti ) टीम के साथ मिलकर बालिकाओं और महिलाओं से संवाद किया तथा उन्हें साइबर अपराध से बचाव, हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1098 की जानकारी दी। इसके साथ ही पंपलेट वितरित कर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग और आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।

डीआईजी एस. चन्नप्पा ने कहा कि “मिशन शक्ति ( Mission Shakti ) का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को निडर बनाना तथा उन्हें यह विश्वास दिलाना है कि कानून और पुलिस उनके साथ है। समाज में महिलाएं सुरक्षित रहें, यही हमारा संकल्प है।”
वहीं, एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर थाने स्तर पर महिला बीट सिस्टम और मिशन शक्ति ( Mission Shakti ) टीम लगातार सक्रिय है, ताकि किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत मिल सके और त्वरित कार्रवाई हो।”
इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं ने मिशन शक्ति टीम से बातचीत की और आत्मरक्षा तथा साइबर जागरूकता के उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की। अभियान के अंत में डीआईजी ने सभी को भरोसा दिलाया कि गोरखपुर पुलिस हमेशा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहेगी।
अभियान के चलते बड़हलगंज क्षेत्र में महिलाओं और बच्चियों में उत्साह और आत्मविश्वास का माहौल देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : Gambling At Festivals: गोमिया में ताश के पत्तों पर बड़े पैमाने पर जुआ का दांव, जुआरी आ रहे मोटे दांव लगाने