Modi Rally Heats Up Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) का माहौल अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। जैसे-जैसे पहले चरण का मतदान (6 नवंबर) नजदीक आ रहा है, राज्य का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही पूरी ताकत झोंक चुके हैं, और अब मैदान में दिग्गजों की एंट्री से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। आज यानी 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बिहार की अलग-अलग जनसभाओं में अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे। हर पार्टी अपने अभियान के अंतिम दौर में पूरी ऊर्जा के साथ जुटी है और आज का दिन राजनीतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है। आइए जानते हैं, आज बिहार में कौन कहाँ गरजने वाला है।
पीएम मोदी की दो रैलियां: मुजफ्फरपुर और छपरा में जुटेगा जनसैलाब/Modi Rally Heats Up Bihar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) और छपरा (Chhapra) जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बिहार में एनडीए (NDA) के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मोदी की सभाओं को पार्टी के ‘मिशन बिहार’ का निर्णायक चरण माना जा रहा है। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर बीजेपी-एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए तैयार है। उनका कार्यक्रम इस प्रकार है — सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा और दोपहर 12:45 बजे छपरा में चुनावी रैली। मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों का जोश और विश्वास यह साबित करता है कि राज्य में एक बार फिर ‘महाविजय’ की गूंज सुनाई देगी। दोनों ही जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

अमित शाह की चार जनसभाओं से बढ़ेगी बीजेपी की रफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी आज बिहार में एनडीए के चुनावी प्रचार को नई गति देने में जुटे हुए हैं। शाह का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा क्योंकि वे एक दिन में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम सुबह 11 बजे लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में केआरके मैदान में होगा। इसके बाद वे मुंगेर जिले के जमालपुर पहुंचेंगे, जहां रमानंद परसीराम 2 उच्च विद्यालय परिसर में रैली होगी। शाह की तीसरी सभा नालंदा के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में और चौथी सभा मुंगेर में प्रस्तावित है। अमित शाह की रैलियों को लेकर एनडीए में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी का दावा है कि उनकी जनसभाएं एनडीए के लिए ‘टर्निंग पॉइंट’ साबित होंगी। शाह ने अपने संबोधनों में बार-बार विकास और स्थिर सरकार का मुद्दा उठाया है, जिसे बीजेपी की चुनावी रणनीति का मुख्य आधार माना जा रहा है।
नालंदा और शेखपुरा में राहुल गांधी की जनसभाएं
विपक्षी महागठबंधन की ओर से आज कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मैदान में उतरेंगे। राहुल आज दो प्रमुख जनसभाओं को संबोधित करेंगे—पहली सभा नालंदा के नूरसराय स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे होगी, जबकि दूसरी सभा शेखपुरा जिले के बरबीघा में दोपहर 2:15 बजे आयोजित की जाएगी। राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि “वोट के लिए मोदी जी मंच पर नाचने को भी तैयार हो जाएंगे,” जिसके बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई थी। कांग्रेस का मानना है कि राहुल की रैलियां राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेंगी। महागठबंधन की रणनीति अब राहुल के इन भाषणों पर टिकी है, जिन्हें पार्टी ‘मोमेंटम बिल्डर’ मान रही है। नालंदा और शेखपुरा में भीड़ जुटाने के लिए स्थानीय इकाइयों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
अखिलेश यादव भी संभालेंगे मोर्चा, महागठबंधन में नई जान
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी महागठबंधन के प्रचार अभियान को मजबूती देने के लिए बिहार पहुंचने वाले हैं। उनका कार्यक्रम 3 नवंबर को तय है, जिसमें वे तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अखिलेश की पहली सभा पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी, जहां वे मनोज यादव के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसके बाद सिवान के रघुनाथपुर में ओसामा शाहाब के समर्थन में और कैमूर के भभुआ में अजीत सिंह के समर्थन में रैली करेंगे। अखिलेश यादव के शामिल होने से महागठबंधन की प्रचार ताकत में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है। महागठबंधन की रणनीति यह है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रैलियां विपक्षी एकता की तस्वीर पेश करें, जिससे बीजेपी-एनडीए के मुकाबले में जनसमर्थन मजबूत हो सके। अब सबकी निगाहें 6 नवंबर के मतदान पर टिकी हैं, जो बिहार की राजनीति की दिशा तय करेगा।










