Ram Mandir Dhwajarohan : संपूर्ण राम मंदिर ध्वजोत्सव के अवसर पर नमामि गंगे ने किया हवन पूजन

Ram Mandir Dhwajarohan : राम मंदिर के शिखर पर दिव्य धर्म ध्वजारोहण की स्थापना के पुण्य अवसर पर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए मांगा आशीर्वाद

Ram Mandir Dhwajarohan : प्रभु श्री राम के विवाह के पुण्य अवसर पर अयोध्या ( Ayodhya ) में राम मंदिर ( Ram Mandir ) के मुख्य शिखर पर भगवा धर्म ध्वजारोहण की शुभ घड़ी को नमामि गंगे ने महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ पवित्र सिद्धेश्वरी परिसर में हवन पूजन करके हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

करोड़ों सनातनधर्मियों की आस्था, संघर्ष, कारसेवकों के बलिदान, न्याय और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की गाथा लिख रहे संपूर्ण राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराने के अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष के लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत का आशीर्वाद मांगा। सिद्धेश्वरी परिसर में उत्साह पूर्वक सभी ने भगवान श्री राम का गुणगान किया ।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का मंदिर सनातनी संस्कृति के पुनर्जागरण की वह कथा है, जिसने लगभग पांच दशकों तक देश की राजनीति, समाज और जनभावनाओं को प्रभावित किया। रामलला के नए मंदिर में विराजमान होने के साथ ही अयोध्या में ऐसा दृश्य बना, जिसे युगों की प्रतीक्षा के बाद पूरा हुआ स्वप्न कहा जा सकता है।

प्राणप्रतिष्ठा के भावुक पल ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह मंदिर केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा में रचे-बसे धर्म का पुनर्प्राणन है। मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज का आरोहण मंदिर की पूर्णता का संकेत ही नहीं, बल्कि वह घोषणा है कि सनातन धर्म की परंपराएं आज भी उतनी ही जीवित हैं जितनी रामायण के काल में थीं। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुक उपस्थित रहे ।

Other Latest News

Leave a Comment