गोरखपुर: NEET छात्र दीपक हत्या में मुख्य आरोपी जुबैर के इनकाउंटर के बाद परिवार नहीं दिखा संतुष्ट

NEET Student Murder Case: NEET छात्र दीपक गुप्ता के मौत का मुख्य आरोपी एक लाख का इनामी जुबैर की यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर से परिवार वाले थोड़ा खुश हैं, तो थोड़ा नाखुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि हमें तभी खुशी मिलेगी जब सारे पशु तस्कर मारे जाएंगे और उनकी जो मांगे थी वह पूरी नहीं हुई है, उनकी मांगें थी कि हमारे परिवार के एक व्यक्ति की नौकरी, छोटे बेटे को पढ़ाई के लिए पैसे, एक करोड़ रुपए सहायता राशि।

गोरखपुर के पिपराइच थाना अंतर्गत जंगल धूषण स्थित महुआचापी निवाशी NEET छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने 15 सितंबर को हत्या कर दी थी। दीपक के मौत के बाद ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया था, और उसकी पिटाई कर दी थी। पिटाई से बुरी तरह घायल पशु तस्कर का BRD में इलाज चल रहा था, और इलाज के दौरान 20 सितम्बर को 21 वर्षीय पशु तस्कर अजहर उर्फ अजब हुसैन की मौत हो गई थी, जो गोपालगंज के बिहार का रहने वाला था।

दीपक के मौत के बाद 16 सितंबर को ग्रामीणों ने गोरखपुर -पिपराइच मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे, और पुलिस फोर्स पर पथराव भी किया। मौके पर पहुंचे DIG, SSP और जिलाधिकारी ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। देर शाम इस मामले में लापरवाही बरतने पर जंगल धूषण, चौकी प्रभारी सहित चार सिपाहियों को SSP ने सस्पेंड कर दिया था, और पूरे चौकी के खिलाफ जांच बैठा दी थी।

वहीं पुलिस ने कुशीनगर में मुठभेड़ के दौरान दीपक गुप्ता हत्याकांड के दो आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था, इसके अलावा पुलिस ने दो और तस्करों को गिरफ्तार किया था, वही कल शुक्रवार को रात में मुख्य आरोपी जुबेर को भी STF ने मार गिराया अभी STF और पुलिस की टीम एक और पशु तस्कर की तलाश कर रही है।

Other Latest News

Leave a Comment