Ramgarh News: खेल खेल में लड़कों के बीच छोटी सी बात पर हुई लड़ाई, दोनों पक्ष आए आमने सामने?

Ramgarh News: रामगढ़ जिले में खेल खेल में लड़कों के बीच हुई लड़ाई, मामला थाने तक जा पहुंचा, जाने कैसे बड़ी वारदात होने से बची?

Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, लड़कों के बीच खेल खेल में छोटी सी लड़ाई कैसे एक बड़ी खूनी वारदात में तब्दील होने से बची।

जानिए पूरा मामला क्या था/Ramgarh News

खबर पतरातु थाना क्षेत्र के ब्लॉक मैदान की है, जहां मंगलवार शाम को कुछ लड़के वॉलीबॉल खेल रहे थे,इसी बीच योगेश राम का बेटा विशाल राम और राजेश साव का भतीजा आकाश साव के बीच झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के परिवार आमने सामने हो गए। इस झगड़े में योगेश साव की पत्नी के साथ काफी मारपीट की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

खूनी वारदात को अंजाम देने की तैयारी

झगड़े के बाद पीड़ित परिवार ने पतरातु थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष के राजेश साव तिलमिला गया और वह पांडे गैंग से मिलकर एक बड़ी खूनी वारदात को अंजाम देने की तैयारी करने लगा, इसकी गुप्त सूचना रामगढ़ एसपी अजय कुमार को रात करीब 11 बजे मिली। एसपी ने तुरंत अपनी टीम वहां भेजी और पुलिस टीम ने देखा कि पतरातु सांकुल आम बगीचा में छह सात लड़के बैठे हुए थे और आपस में कुछ बाते कर रहे थे, वो योगेश राम के परिवार पर जानलेवा हमला करने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम को देख कर वे लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दो लोगों को पकड़ा जबकि अन्य लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए ।

पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा उन दोनों ने अपना नाम 1. इरफान उर्फ रेहान 2 राजेश साव बताया। दोनों की जब बारी-बारी से तलाशी ली गई तो उनके पास से 7.65 एम०एम० लोहे का लोडेड एक देशी पिस्टल मैगजीन मिला। दोनों से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि हमलोग संगठित अपराध से जुड़े पाण्डेय गिरोह के सदस्य हैं। कल शाम को वॉलीबॉल खेल के दौरान जो लड़ाई हुई थी और वह मामला थाने में चला गया, उसी के बदले की भावना से और पाण्डेय गैंग का दहशत कायम रखने के लिए हमलोग जानलेवा हमला करने की योजना बना रहे थे।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा

इस मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेहान उर्फ छोटू और राजेश साव पांडे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, पहले भी ये लोग जेल जा चुके हैं और हाल में ही वह जेल से छूटा हुआ था, हमलोग नजर बनाए हुए थे और पहले से ही उस पर तीन चार केस रंगदारी के दर्ज हैं, उन लोगों के पास से 7.65 का एक देसी पिस्टल और एक गोली बरामद की गई है। पूछ ताछ में इनलोगों ने बताया कि रात में विशाल राम के घर में जानलेवा हमला करने वाले थे अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Other Latest News

Leave a Comment