Kartik Purnima 2025 : आगामी कार्तिक पूर्णिमा 2025 के अवसर पर ललपनिया स्थित लुगू बुरू घंटाबाड़ी घोरोमगाढ़ में आयोजित होने वाले राजकीय महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने आयोजन समिति के सदस्यों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस ललपनिया में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक के क्रम में उपायुक्त ने बड़े विचार के साथ महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। सभी फ्लैक्स व होर्डिंग में स्वच्छता संदेश अवश्य शामिल किया जाए।
दोनों पदाधिकारियों ने अब तक हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ ने क्रमवार अब तक की तैयारी की विस्तृत जानकारी सभी को दी।
पहाड़ी एवं पूजा स्थल पर व्यवस्था
लुगू बुरू समिति द्वारा पहाड़ी मंदिर परिसर में 20–30 वॉकी-टॉकी, 100 टॉर्च और 200 विंग चिटर की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। चौरगामा में मेडिकल कैम्प, 25 अस्थाई शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था भी पूरी हो चुकी है। सवास्थ्य सुविधा के लिए मेडिकल किट व स्ट्रेचर भी उपलब्ध हैं।
पूनाई स्थल पर मुख्य आकर्षण केंद्र
मुख्य पूजा स्थल पर स्टेज, पंडाल, साउंड सिस्टम, लाईटिंग एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था प्रगति पर है। प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष, पूजा स्थल की घेराबंदी, चेंजिंग रूम, स्वास्थ्य शिविर और साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी हो चुकी है। 50 अस्थाई शौचालयों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
बिरसा मुंडा स्थल, तोरण द्वार एवं मेडिटेशन सेंटर
बिरसा मुंडा स्थल पर लाइटिंग एवं रंग-रोगन पूर्ण है। मुख्य तोरण द्वारों और पहाड़ी द्वारों पर रंगाई-पुताई का कार्य समाप्त हो गया है। मेडिटेशन सेंटर में रंग-रोगन कार्य पूरा, जबकि लाइट की व्यवस्था प्रगति पर है।
कला संस्कृति भवन और अन्य स्थल
कला संस्कृति भवन की सफाई, लाइट और पेयजल की व्यवस्था पूर्ण है, हालांकि कारपेट बिछाने का कार्य शेष है।छरछरिया धाम में लाइट व्यवस्था पूर्ण, जबकि बैरिकेटिंग, शौचालय और चेंजिंग रूम का कार्य जारी है। वन विभाग ने छरछरिया से आश्रम विद्यालय और तिलैया से चौरगामा तक सफाई कार्य पूरा कर लिया है।
टेंट सिटी और आवास व्यवस्था
टेंट सिटी में मेडिकल शिविर, पेयजल, पुलिस नियंत्रण कक्ष, शौचालय, और प्रदर्शनी स्थल निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। ओएनजीसी द्वारा खिचड़ी वितरण तथा आइईएल द्वारा अतिथि गेस्ट हाउस की व्यवस्था की जाएगी।
सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था
विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट, पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था, और हेलीपैड (एसबीआइ मैदान के पास) तैयार की जा रही है। अग्निशमन विभाग द्वारा कुल 06 फायर ब्रिगेड वाहनों की तैनाती की गई है। सभी प्रमुख चौराहों- जीरो प्वाइंट, कोदवाटांड, अम्बेडकर चौक, बिरसा चौक, कदम चौक आदि—पर टेंट, शौचालय और बिजली की व्यवस्था प्रगति पर है।
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने 14 प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की है। इनमें पूनाई स्थल, छरछरिया पुल, जीरो प्वाइंट, बिरसा चौक, ऑफिसर्स क्लब, काली मंदिर मैदान, रामगढ़ चौक और बैंक मोड़ प्रमुख हैं।
स्वास्थ्य एवं आपात व्यवस्था
सिविल सर्जन, बोकारो के निर्देशानुसार सभी प्रमुख स्थलों पर मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक स्थल पर टेंट, बिजली और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं भी मेला अवधि के दौरान सक्रिय रहेंगी।
मौके पर लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ पूजा आयोजन समिति सदस्यों द्वारा भी सुझाव दिया गया। जिस पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

डीसी – एसपी ने स्थल निरीक्षण कर दिया जरूरी दिशा-निर्देश
बैठक के बाद उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने पुनाई स्थल, स्टेज एरिया, डी-एरिया, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल, टैंक सिटी , हेलीपैड तथा चिन्हित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में डीसी-एसपी ने स्थलवार कार्य प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि हर स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिलेवासियों और आयोजन समिति के सदस्यों से अपील की कि वे मिलकर इस आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ महोत्सव हमारी जनजातीय आस्था और अस्मिता का प्रतीक है। यह पर्व हमारे जिले की गौरवशाली परंपरा को पूरे राज्य और देश में पहचान दिलाता है। सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक मिल जुलकर इसे भव्य और सफल बनाएं।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, वन पदाधिकारी संदीप शिंदे समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष बबली सोरेन, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।










