- समुदाय आधारित विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम
BNR Chanakya : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) एवं ग्रांट थॉर्नटन भारत द्वारा संयुक्त रूप से आज चाणक्य बीएनआर होटल, रांची में “Building Synergy: Orientation of DDCs & Asset Repurposing for Community Growth” विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के उप विकास आयुक्त (DDCs), जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPMs), JSLPS के अधिकारी तथा महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ JSLPS के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनन्या मित्तल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा —

“GT भारत द्वारा पिछले वर्ष किया गया एसेट मैपिंग एक अत्यंत सराहनीय पहल थी। अब आवश्यकता है कि हम इसे सभी जिलों में और प्रभावी ढंग से लागू करें, ताकि अधिक से अधिक सामुदायिक संस्थाओं को लाभ मिल सके। इस दिशा में DPMs और DDCs की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। यह पहल महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने वाला एक उत्कृष्ट उदाहरण है।”
Grant Thornton Bharat LLP के पार्टनर चिराग जैन ने बताया कि झारखंड में गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से एसेट रिपर्पोजिंग मॉडल के तहत खाली सरकारी परिसंपत्तियों को महिला नेतृत्व वाले व्यवसायों के उपयोग में लाया जा रहा है, जिससे आजीविका के नए अवसर और स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। कार्यशाला में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे Agriculture Infrastructure Fund (AIF), PM Formalization of Micro Food Processing Enterprises (PMFME) तथा MSME RAMP Programme के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

कृषि विभाग एवं उद्योग विभाग की टीमों ने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से सामुदायिक संस्थाओं और महिला उद्यमियों को वित्तीय, तकनीकी और आधारभूत सहायता कैसे प्राप्त हो सकती है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिले। सत्र के दौरान प्रतिभागियों द्वारा यह महत्वपूर्ण अनुशंसा दी गई कि एसेट रिपर्पोजिंग मॉडल को नीति स्तर पर राज्य द्वारा औपचारिक रूप से अपनाया जाना चाहिए, ताकि इसके लाभ दीर्घकालिक और व्यापक रूप से समुदाय तक पहुँच सकें।
महिला समूहों की लाभार्थी दीदियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार उन्हें खाली पड़ी सरकारी परिसंपत्तियाँ मिलने के बाद अपने व्यवसायों को विस्तार देने और रोजगार सृजन में मदद मिली। कार्यक्रम का संचालन Grant Thornton Bharat और JSLPS की टीम ने संयुक्त रूप से किया तथा अंत में GT भारत के कार्यकारी निदेशक
रिशु रवि ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।










