Vehicle Inspection Campaign : वाहन जांच अभियान चलाकर डीटीओ ने वसूली 1 लाख 17 हजार रुपए का जुर्माना

Vehicle Inspection Campaign : चास प्रखंड अंतर्गत पुपुनकी टॉल प्लाजा स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 32 पर का मामला, कुल 47 वाहनों का किया जांच

  1. कुल 14 वाहनों से परिवहन नियमों की अनदेखी को लेकर वसूली जुर्माना

Vehicle Inspection Campaign : राष्ट्रीय राज्यमार्ग 32 पर चास प्रखंड अंतर्गत पुपुनकी टॉल प्लाजा पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज द्वारा आज 15 अक्टूबर, 2025 को चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान कुल 14 वाहनों से 1 लाख 17 हजार रुपए का जूर्माना लिया गया।

उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज द्वारा जांच अभियान चलाकर मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में कुल 14 वाहन से 1 लाख 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

डीटीओ के नेतृत्व में अभियान के तहत कुल 47 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस सर्टिफिकेट, रिफ्लेक्टिव टेप, ओवर लोडिंग, इंश्योरेंस फेल एवं टैक्स फेल होने को लेकर 14 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला लिया गया। साथ ही डीटीओ मारुति मिंज ने चास प्रखंड के जोधाडीह मोड़, आईटीआई मोड़ सहित अन्य जगहों के चौक चौराहों पर दो पहिया वाहनों सहित चार पहिया वाहनों की जांच की गई, जिसमें हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन, लाइसेंस, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप सहित अन्य की जांच की। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के साथ चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का निर्देश भी दिया गया।

Other Latest News

Leave a Comment