उतर प्रदेश में 15 दिन पूर्व मुकुंदपुर गांव के पूर्व प्रधान और उसके साथी पर दर्ज हुए बलात्कार के मुकदमे को लेकर आज ग्रामीण प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी से मिले और पूरे मामले को एक षड्यंत्र के तहत झूठा बताते हुए जांच की मांग की।
दरअसल आपको बता दे की 8 अगस्त को थाना दोघट निवासी एक युवती द्वारा मुकंदपुर के पूर्व प्रधान दीपक और लॉयल गांव निवासी नितिन के विरुद्ध सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर शोषण का आरोप लगाया था। युवती ने प्रार्थना पत्र में दोनों आरोपियों के विरुद्ध यौन शोषण का मामला दर्ज कराते हुए, कहा था की दोनों युवक उसे जबरदस्ती एक मकान में ले गए, और वहां बारी-बारी से उसके साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए गए। जिससे वह गर्भवती हो गई थी। पूरे मामले को लेकर आज लायन मलकपुर के प्रधान अनिरुद्ध के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी से मिले और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की।

उनका कहना था कि, आरोप लगाने वाली युवती का चरित्र ठीक नहीं है, उसने इससे पहले भी कई लोगों पर रेप का झूठा मामला दर्ज कराया था। जबकि जिस समय की घटना बताई जा रही है, उस समय मुकंदपुर के पूर्व प्रधान दीपक कुमार के भाई की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है, कि अपने भाई की मौत के समय दीपक कुमार किसी लड़की के साथ कैसे रेप की घटना को अंजाम दे सकता है, उन्होंने मंत्री से पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर, दोषी युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा की पुलिस पूरे मामले की कब जांच करती है, और क्या कार्रवाई करती है।










