News Nation Bharat
बिहारराज्य

विजयीपुर के जनता दरबार में 8 की सुनवाई पूरी, चार की जारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शनिवासरीय जनता दरबार में विजयीपुर अंचल अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष ने अपराह्न तक भूमि संबंधित आठ मामलों की सुनवाई पूरी कर ली है। अन्य आधा दर्जन मामलों की सुनवाई जारी है। प्रदेश सरकार ने प्रत्येक शनिवार को लगने वाले थाना परिसर के जनता दरबार में भूमि संबंधी निवारण हेतु स्थानीय स्तर पर जनता दरबार की आयोजन का कार्यक्रम कर निर्देश जारी कर रखा है। उक्त आदेश के आलोक में शनिवार को विजयीपुर थाने पर भिन्न-भिन्न गांव के जमीन संबंधी आठ विवादों का निपटारा किया। जिसमें विजयीपुर के लाल बच्चन यादव तथा राहुल गुप्ता के बीच मामले में न्यायालय के आदेश आने तक दोनों पक्षों को जमीन पर जाने से मना कर दिया गया। वहीं घाट बंधौरा के अवधेश ठाकुर तथा कैलाश ठाकुर को निर्देश दिया गया की पैमाइश के बाद अपने-अपने हिस्से के अनुसार कायम रहे । उर्मिला देवी तथा लक्ष्मी यादव मामले में लक्ष्मी यादव को विरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सुअरहा के धनंजय सिंह और उपेंद्र पटेल मामले में निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया । मझवलिया के जनार्दन साह बनाम राज किशोर शाह को पैमाइश कराने का निर्देश दिया गया। सोनबरसा के रामबचन यादव तथा सुभाष यादव मामले में सुभाष यादव को कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें जमीन पर जाने से मना कर दिया गया। बिलरूआ गांव के सुरेश बनाम लावती देवी मामले में लावती देवी के पति को अगले शनिवार को कागजात लाकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जजवलिया के भगवान यादव बनाम शंभू यादव मामले में सहमति पत्र के आधार पर दोनों पक्षों को अपनी-अपनी जमीन पर शांतिपूर्वक से रहने का आदेश दिया गया। जनता दरबार में अंचल अधिकारी वेद प्रकाश नारायण तथा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, दरोगा बैरिस्टर पाल ने लोकसभा चुनाव तक शांति बनाए रखने और झगड़ा झंझट करने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया । समाचार प्रेषण तक अन्य मामलों की सुनवाई जारी है।

Related posts

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान पंचायत भवन कंजकीरो में एक ग्राम-सभा का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

पोठई गांव में बैनामा की जमीन पर दबंग महिला द्वारा कब्जा कर मांगी जा रही रंगदारी, पीड़ितों ने डीएम एसपी से की शिकायत

News Desk

बेरमो प्रमुख ने किया लोहिया सामुदायिक भवन का उदघाटन, पंचायतों में विकाश कार्यों की गति होगी और भी तेज

Manisha Kumari

Leave a Comment