News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

हिन्दू परिवार को अपने पन का ऐहसास कराना विश्व हिंदू परिषद की प्राथमिकता : गजेन्द्र सिंह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेन्द्र जी एक दिवसीय प्रवास पर रायबरेली पहुंचे। उनके साथ प्रांत मंत्री अवध प्रान्त देवेन्द्र जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने रायबरेली में 7 जून से 17 तक होने वाले परिषद शिक्षा वर्ग के तैयारी के विषय में सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशित किया । जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से होली की शुभकामना दी और पदाधिकारियों को समाज की हर स्तर पर सेवा संस्कार व शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरूक कर भारत के गौरवशाली परंपरा इतिहास का अनुभूति कराऐ।

संयुक्त परिवार जीवन पद्धति को महत्व पूर्ण बताते हुए कहां संयुक्त परिवार में ही शिशुओं को नैतिकता की प्राथमिक शिक्षा घर के बुजुर्गो से मिलती है देश के महापुरुषों की गौरवशाली जीवन पर आधारित कहानी घर के बाबा दादी सुनाते है। जिससे बच्चो का चहुंमुखी विकास होगा जिससे समृद्ध नैतिक मूल्यों वाले समाज का निर्माण सम्भव होगा।

प्रवास के दौरान प्रसिद्ध चन्दा पुर शिव मन्दिर में दर्शन करने के बाद युवा समाज सेवी संजय पांडे के आवास गए जहां संजय पांडे की 85 वर्षीय दादी व कांग्रेस नेत्री महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शान्ति पाण्डेय को श्रीराम तीर्थ क्षेत्र का प्रसाद देते हुए कहा विश्व हिंदू परिषद सनातनी परिवार को अपनेपन की अनुभूति कराने हेतु हर क्षेत्र के हिन्दू समाज से अनवरत सम्पर्क करनें का कार्य करता है। प्रवास के दौरान जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, जिला मंत्री धनंजय पाण्डेय, प्रांत गौरक्षण प्रमुख हरिश्चन्द्र शर्मा, प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी, विभाग संयोजक बजरंग दल रमाशंकर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष पद्मजा मिश्रा व जिले के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

अध्यापकों की मेहनत से बदल रही बेसिक शिक्षा की सूरतः डीएम

Manisha Kumari

टंडवा मे चित्रांश परिवार की बैठक, सामुहिक पूजा का निर्णय

Manisha Kumari

आबकारी विभाग ने 75 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी

News Desk

Leave a Comment