रिपोर्ट : हिमांशु सिन्हा
चित्रांश परिवार की बैठक सुनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गई । बैठक में मुख्य रूप से रविवार को चित्रगुप्त पुजा सामुहिक रूप से करने का निर्णय लिया गया। सामुहिक चित्रगुप्त पुजा रेंज ऑफिस के निकट पत्रकार रबीन्द्र बक्शी के आवास पर प्रातः 9.30 बजे मनाने का निर्णय लिया गया। टंडवा में निवास कर रहे चित्रांश परिवार सामूहिक पूजा में शामिल होने के लिए टंडवा प्रखंड के सभी चित्रांश परिवार सादर आमंत्रित है। सभी चित्रांश परिवार से आग्रह है कि महिलाओं के लिए सामूहिक अन्नकुट पुजा की भी व्यवस्था की गयी है।