News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

अराजक तत्वों ने शिव मंदिर के गर्भ में घुसकर मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : सर्वेश कुमार मिश्रा

बछरावां रायबरेली : अज्ञात अराजक तत्वों ने प्रसिद्ध मन्नशेश्वर शिव मंदिर में तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है ।

दूलमपुर मजरे कुंदनगंज गांव स्थित मन्नशेश्वर मंदिर में जब रविवार सुबह श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मां पार्वती जी, दुर्गा जी व श्री हरि नारायण की मूर्तियों में उनकी नाक को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया । जिसके निशान साफ दिखाई दे रहे थे । मामले की सूचना श्रद्धालुओं ने मंदिर की सेवादार प्रिया द्विवेदी को दी । उन्होंने तहरीर देकर मामले से पुलिस को अवगत कराया है । सूचना पर क्षेत्राधिकारी यदुवेंद्र पाल व कोतवाल विजेंद्र शर्मा की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटनास्थल पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू परिषद सहित अनेको हिंदू संगठनों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है । घटना की जांच पड़ताल की जा रही है । दोषियों को कतई बक्सा नहीं जाएगा ।

Related posts

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Manisha Kumari

इंदौर : कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया पर महिलाओं ने करवाया केस दर्ज, पार्षद बोले रमेश मेंदोला के दबाव में हुआ

Manisha Kumari

बेरमो विधायक का घोड़ा सूचेतक बना चैंपियन

News Desk

Leave a Comment