सोमवार को भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी द्वारा सीसीएल सीकेएस ढोरी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नुनुचंद महतो जो की 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने के उपरांत सीसीएल सीकेएस ढोरी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवानिवृत्त के उपलक्ष्य पर आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा तथा भारतीय मजदूर बोकारो जिला के जिला मंत्री संत सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह उपस्थित रहे। उक्त मौके पर रवीन्द्र मिश्रा ने कहा की आज हमलोग अपने संगठन के प्रति समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता का सेवानिवृत्त के उपरान्त आज हम सभी सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे है। नुनुचंद जी लगभग 30 वर्षों से अधिक संगठन के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ संगठन में विभिन्न पदों पर ईमानदारी पूर्वक ढोरी क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान दिया। जिसे संगठन कभी भूल नहीं पाएगी आज से यह अपना एक नए जीवन की नए पारी खेलेंगे और मै अपने संगठन की ओर से ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आगे का जीवन भी इनका सुखमय बीते अपने परिवारों के बीच और संगठन के कर्तव्यों का आगे भी निष्ठा पूर्वक से अपने जिम्मेवारी निभाते रहे। वही विनय कुमार सिंह ने कहा कि इनका सहयोग हमे ढोरी क्षेत्र एक अभिभावक के रूप में मिला बहुत कुछ संगठन के प्रति सीखने का मौका मिला सेवानिवृत्ति भी एक जीवन का अध्याय है।
जिसे हम सभी कर्मचारियों को एक दिन गुजरना पड़ता है और मैं आशा करता हूं कि इनका सहयोग संगठन में आगे भी मिलता रहेगा। उक्त मोके पर शाहनवाज खान, अजय सिंह, राजेश पासवान, भुनेश्वर, प्रमोद कुमार गौतम, सुबीर मुखर्जी, अरबिंद ठाकुर, सोमनाथ मिश्रा, शरद कुमार, पंकज कुमार, संदीप ओराँव, ललन मल्लह, निशांत कुमार, प्रेमलता देवी, सुमिति कुमारी, ज्योति, बसंती देवी, सीमा देवी, अनुभा चक्रवर्ती, लखि बाला देवी, उर्मिला, सूती, यशोदा, नीरा देवी, देवकी देवी, लक्ष्मी देवी, इंडिया देवी, सुनीता कुमारी गुनई आदि उपस्थित रहे।