पिछरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार रात को पिछरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सर्किल नाईट मैच का आयोजन किया गया। पूर्व मुखिया छ्त्रधारी मिश्रा ने फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के कुल16 टीम ने भाग लिया। उद्घाटन मैच तांतरी x। और करगली xl के बीच 10 ओभर का क्रिकेट खेला गया। जिसमे तांतरी 8 रन से करगली को हराकर विजयी रहा। क्रिकेट मैच को प्रोत्साहित करने में आरएसएस के अर्जुन सिंह, व्यवसाई कृष्ण कुमार, व्यवसाई अंकित मित्तल, जेएमएम नेता दीपक महतो, भोलू खान, भाजपा नेता शंकर रजक, रौशन सिंह, आर के सोनी, अनिल रजवार, अंकित मित्तल, कारू मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। आयोजक में मनीष मिश्रा, ऋषभ मिश्रा, मुकेश पाल, परमजीत मिश्रा, लव मिश्रा, कुश मिश्रा, आर्यन मिश्रा, देव मिश्रा, सौरव मिश्रा आदि शामिल रहे।