जरीडीह बाजार स्थित अग्रसेन भवन धर्मशाला में मां मथुरासानी देवी की वार्षिक पूजा उत्सव धूम धाम से मनाया गया। पुजारी के रूप में विश्वनाथ शर्मा तथा यजमान के रूप में रिंकू भदानी सह पत्नी विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इस मौके पर समाज के आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो लोग इस पूजा में सम्मिलित हुए वही कृष्ण प्रसाद लोहानी ने बताया कि पिछले दो दशकों से यहां मां मथुरासानी देवी का विधि विधान से पूजा होते आ रहा है। जिसमें आसपास के समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित होकर इस पूजा में भाग लेते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप सदस्य टीनू सिंह, अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्वी पंचायत की मुखिया कंचन देवी, समाजसेवी बबलू भगत, नीरल कुमार, दयानंद लोहानी, मनोज लोहानी, कालीचरण सेठ, राजकुमार राम, मिंटू कुमार, विवेकानंद सेठ, रवि कंधवे, विकास भदानी, अभिषेक कंधवे, अशोक कुमार, मुनमुन, पप्पू कुमार, सुनील, सुनील गुप्ता, दिलीप राम, राजेश राम, इंदर राम, आशीष कांधवे, नंदकिशोर लोहानी, रोहित लोहनी, रिंकू लोहनी, नरेश राम, दिनेश राम, आशीष कांधवे आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
previous post