News Nation Bharat
झारखंडराज्य

महा रामनवमी को लेकर गोमिया थाना मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया : महारामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को गोमिया थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज, अवर निरीक्षक विजय कुमार, बिरसा बाड़ा एवं नारायण शुक्ला, एएसआई संजय मंडल उपस्थित थे। बैठक में ईद, महारामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि थाना क्षेत्र में जितने भी रामनवमी जुलूस के लाइसेंसधारी है, वे अविलंब थाना में आवेदन जमा करें। इसी प्रकार रामनवमी का जुलूस निर्धारित मार्ग एवं समय पर हीं निकाला जाय। जुलूस में डीजे कम साउंड से बजाया जाना है और सिर्फ धार्मिक गीत हीं बजाना है। बताया गया कि जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के भोलंटियर सक्रिय रहेंगे और किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। वहीं सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखना है और किसी प्रकार की कोई बात होगी, तो अविलंब पुलिस को सूचना दें। इसी प्रकार पूजा के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूचना भी पुलिस व प्रशासन को दें। मौके पर मुखिया सपना कुमारी, शोभा देवी, तारामणि देवी, बलराम रजक, रामवृक्ष मुर्मू व शांति देवी, पंसस विष्णुलाल सिंह, सुशीला देवी, गीता देवी व जनकदेव यादव, उप मुखिया अनिल यादव, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान एवं रामलख़न प्रसाद, श्यामसुंदर महतो, राजेश विश्वकर्मा, दुलाल प्रसाद, राजकुमार यादव, रोहित यादव, सुरेंद्र यादव, रघुनाथ चौधरी, कोपेश्वर यादव, रामू नायक, पाचूलाल प्रजापति, बद्री पासवान, नरेश प्रजापति आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार महुआ टाड़ थाना परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकरी महादेव महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें खास तौर से थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, अ.नि प्रवीण महतो धवाईया मुखिया तेज लाल महतो, अकास कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

डी.वी.सी. पावर प्लांट बोकारो थर्मल में हुआ हादसा, बाल-बाल बचा सप्लाई कर्मचारी

Manisha Kumari

हटिया में इस बार बदलाव करें : अजय नाथ शाहदेव

Manisha Kumari

क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा किए गए अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित परिवार ने डीएम कार्यालय के सामने दिया धरना

Manisha Kumari

Leave a Comment