जेल में रह रहे कैदियों को दिया शांति और अमन का संदेश
आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद इन्दौर द्वारा जिला जेल इन्दौर में रोजदार कैदीयों के लिए इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजक चौधरी सलाम मेव (जिला अध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद इन्दौर) ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से जेलों में इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम अनुसार इस वर्ष भी जिला जेल इन्दौर में रोजदार कैदीयों के लिए रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर एडवोकेट C.B.I राजेश गोखले, एडवोकेट शादाब खान, पुर्व थानेदार सफाअत मेव, वरिष्ठ समाज सेवी अकमल भाई थे। विशेष अतिथि मेव समाजिक कल्याण समिति इन्दौर के अध्यक्ष वाहीद नुर मेव इल्यासमेव, कोषाध्यक्ष अनवर खान (पत्रकार/सम्पादक), पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव, पत्रकार साधना शक्तावत, असलम खान, एजाज भाई, एडवोकेट शेरखान, शोनु भाई।
उक्त कार्यक्रम में नदीम मौलाना ने जोरदार तकरीर कर बन्दीयो को अपराध से बचने व दुनिया में अमन और शांति की की दुआ की। एडवोकेट आदरणीय राजेश गोखले व चौधरी सलाम मेव शादाब खान ने बन्दीयो को आज से ही अपराध छोड़ कर समाज की मुख्य धारा से जुडकर अच्छे कार्य करने का संकल्प दिलाया। ईद उल फित्र पर बन्दीयो के परिजनों की मुलाकात की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जेल प्रशासन से अपील की है। ताकि बन्दीयो के परिवार की महिलाओ व बच्चों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद की ओर से जिला जेल अधीक्षक जे एस मंडलोई, उप जेल आदरणीय अधीक्षक आलोक बाजपेई व डिप्टी जेलर मनोज जयसवाल को साफा बांध कर फुल माला से सम्मान किया गया, व उक्त कार्यक्रम आए सभी मेहमानों का सलाम मेव द्वारा आभार प्रकट किया गया।