News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

रमजान के महीने में आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद इंदौर द्वारा जिला जेल मैं कैदियों के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद इन्दौर द्वारा जिला जेल इन्दौर में रोजदार कैदीयों के लिए इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजक चौधरी सलाम मेव (जिला अध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद इन्दौर) ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से जेलों में इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम अनुसार इस वर्ष भी जिला जेल इन्दौर में रोजदार कैदीयों के लिए रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर एडवोकेट C.B.I राजेश गोखले, एडवोकेट शादाब खान, पुर्व थानेदार सफाअत मेव, वरिष्ठ समाज सेवी अकमल भाई थे। विशेष अतिथि मेव समाजिक कल्याण समिति इन्दौर के अध्यक्ष वाहीद नुर मेव इल्यासमेव, कोषाध्यक्ष अनवर खान (पत्रकार/सम्पादक), पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव, पत्रकार साधना शक्तावत, असलम खान, एजाज भाई, एडवोकेट शेरखान, शोनु भाई।

उक्त कार्यक्रम में नदीम मौलाना ने जोरदार तकरीर कर बन्दीयो को अपराध से बचने व दुनिया में अमन और शांति की की दुआ की। एडवोकेट आदरणीय राजेश गोखले व चौधरी सलाम मेव शादाब खान ने बन्दीयो को आज से ही अपराध छोड़ कर समाज की मुख्य धारा से जुडकर अच्छे कार्य करने का संकल्प दिलाया। ईद उल फित्र पर बन्दीयो के परिजनों की मुलाकात की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जेल प्रशासन से अपील की है। ताकि बन्दीयो के परिवार की महिलाओ व बच्चों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद की ओर से जिला जेल अधीक्षक जे एस मंडलोई, उप जेल आदरणीय अधीक्षक आलोक बाजपेई व डिप्टी जेलर मनोज जयसवाल को साफा बांध कर फुल माला से सम्मान किया गया, व उक्त कार्यक्रम आए सभी मेहमानों का सलाम मेव द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Related posts

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा आतंकवाद के विरोध में किया गया पुतला दहन व ज्ञापन

News Desk

दिव्या पाहुजा मर्डर केस: हरियाणा में फिर सामने आया दिव्या पाहुजा जैसा मर्डर केस, ACP के बेटे की हत्या कर शव नहर में फेंका

Manisha Kumari

अबुआ में भारी अनिमियता के विरुद्ध संथाल समाज के महिला एवम पुरुषो ने किया प्रखण्ड मुख्यालय में पूर जोर विरोध

Manisha Kumari

Leave a Comment