News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कस्तूरबा संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य की बैठक सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कस्तूरबा संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य की बैठक शनिवार को  संकुल संयोजक सहअनपति विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह एवं कस्तूरबा संकुल प्रमुख सह कस्तूरबा विद्यालय के प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह  की अध्यक्षता में कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में हुई। बैठक में ढोरी संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालय अनपति, कस्तूरबा, तूपकाडीह, स्टॉफ क्वार्टर ढोरी, पिछरी एवं मकोली के प्रतिनिधि आचार्य व प्रधानाचार्य शामिल हुए। बैठक के दौरान पूर्व के बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। वही बिंदुवार नए कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा हुई। जिसमें पठन-पाठन से संबंधित चर्चा की गई। इस क्रम में पठन-पाठन को और बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विद्यालय विकास सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें संकुल की आगामी योजना एवं संकुल विभाग वितरण भी किया गया। इस कार्यालय में गहन चिंतन मंथन के पश्चात वार्षिक कार्य योजना का निर्माण संपन्न हुआ। बैठक में कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे, अनपति विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा, मंटू गिरी, गणेश पाल, परमानन्द सिंह महेश कुमार रजवार सहित अन्य प्रधानाचार्य शामिल हुए।

Related posts

टीम ने बोकारो रेलवे साइडिंग बालीडीह का किया निरीक्षण

News Desk

सुशासन दल की गोमिया मे बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

गिरिडीह जिले के तीन युवाओं का राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयन

Manisha Kumari

Leave a Comment