फुसरो नप क्षेत्र के अम्बेडकर कॉलोनी, (भोला नगर) के हनुमान मंदिर में पाँच दिवसीय श्री श्री मारूती नंदन महायज्ञ सह हनूमत् प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक किया गया। बैठक में सर्वसहमति निर्णय लिया गया कि यज्ञ को धुम- धाम से मनाया जायगा। कमेटी के अध्यक्ष उमेश रवि ने बताया कि यज्ञाचार्य हरिशरणम् कुटीर बी देवधर से आये पंडित हीरा लाल बाबा जी महाराज की देखरेख में सारे अनुष्ठान कराये जायेंगे। 13 अप्रैल को जल यात्रा, गंगा पूजन, पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश एवं संध्या आरती, 14 अप्रैल को वेदी पूजन, जलाधिवास, फलाधिवास, संध्या आरती एवं प्रवचन, 15 अप्रैल को वेदी पूजन, पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, संध्या आरती के बाद प्रवचन, 16 अप्रैल को वेदी पूजन, अन्नाधिवास, द्रव्याधियास के बाद नगर भ्रमण, संध्या आरती के बाद प्रवचन एवं 17 अप्रैल को वेदी पूजन, हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति एवं दरिद्र नारायण भोज होगी।
मंदिर कमेटी गठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण:
अध्यक्ष उमेश कुमार रबि, उपाध्यक्ष राजेश राम, सचिव अशोक रविदास, उपसचिव चन्दन बाउरी, दिपक भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रंजीत खुराना, उप कोषाध्यक्ष तुलसी कुमार, संगठन मंत्री विजय कुमार, सहायक संगठन मंत्री संदीप भारती, उप संगठन मंत्री राकेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम बाउरी, अजय कुमार, सोनू कुमार, सोनू बाउरी, राहुल रजवार, करण कुमार, रोहित बाउरी, साहिल कुमार, महेंद्र मुंडा, रवि कुमार, प्रेम मांझी, महावीर नायक, सुभम कुमार, रोहित भुइयां, सनी भुइयां, राजु गोप बादल आदि लोग है।
साथ ही रामनवमी धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी। जिसमे विधि व्यवस्था हेतु प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोगो का भी सहयोग पुजा कमिटी को प्राप्त होगा। बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सभी के सहयोग से शांति पूर्वक हर्षोउल्लास व धूम धाम से पुजा मनाई जाएगी। जिसमे अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष भुनेश्वर रविदास, सदस्य अर्जुन रविदास, मथुरा रविदास, दारा सिंह नायक, संतोष गौरी, रामवृक्ष रविदास, रामदेव रविदास, शंकर केवट, रामप्यारी, अनिल गोरी, अर्जुन रविदास मास्टर, नरेश रविदास, मिट्ठू महतो, नकुल रविदास आदि लोग है।