News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राँची शहरी क्षेत्र के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 63-राँची सह अनुमंडल पदाधिकारी, सदर उत्कर्ष कुमार ने राँची शहरी क्षेत्र के वैसे सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की, जहाँ आसन्न लोक सभा चुनाव 2024 हेतु मतदान केन्द्र स्थित हैं।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, राँची एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

बैठक में सर्वप्रथम निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 63-राँची द्वारा विद्यालयवार मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने (Assured Minimum Facility) से संबंधित विवरणी की विवेचना की गई। साथ ही विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से विहित प्रपत्र में प्राप्त प्रतिवेदन पर विद्यालयवार सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। इस संबंध में निम्नवत निदेश दिये गये

बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया कि अपने-अपने विद्यालयों में जहाँ मतदान केन्द्र स्थित है, वहाँ न्यूनतम सुविधा (Assured Minimum Facility – AMF) एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related posts

गोमिया : मुखिया पार्वती ने की ढेंढे में नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उदघाटन

PRIYA SINGH

श्याम सुंदर जैन के निधन पर जैन मिलन ने शोक व्यक्त किया

PRIYA SINGH

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर कार्यकारणी का हुआ विस्तार, सन्दीप मिश्रा एडवोकेट बने विधिक सलाहकार

Manisha Kumari

Leave a Comment