फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 में शिव मंदिर से रेलवे फाटक तक 7 अप्रैल की रात्रि में पथ कालीकरण का काम घटिया होने का अरोप उसी वार्ड के निवासी तूफानी बाउरी नें लगया है। श्री बाउरी ने कहा पथ पर खड़ा होकर देखने से ही पता चल रहा है कि काम घटिया हो रहा है। उसने फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार से जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।