हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में सुभाष नगर स्थित शिव मंदिर में चल रहे 24 घंटे का दो दिवसीय श्री श्री अष्टयाम अखंड हरि कीर्तन यज्ञ का समापन विभिन्न अनुष्ठानों के बीच किया गया। यहां पंडित केदार बाबा के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर अखंड हरि कीर्तन का समापन कराया, जिसमे मुख्य यजमान के तौर पर प्रिंस कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी हेमा देवी शामिल थे। दो दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन अखंड कीर्तन में श्रद्धालु उमड़ पड़े। हरे रामा, हरे कृष्णा, हर हर महादेव, सीता राम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. उसके बाद हवन, आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। यहां चलकरी, जरीडीह, चार नंबर, सेंट्रल कॉलोनी, सुभाष नगर आदि जगहों के कीर्तन मंडली द्वारा 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन में भाग लिया था। मौके पर प्रदीप सिंह, बृजेश सिंह, श्याम बिहारी ठाकुर, विकास सिंह, बंटी पांडे, विनोद सिंह, हरे राम साव, शक्ति तिवारी, सुजीत ठाकुर, उपेंद्र लाल, प्रदीप सिंह, मंचु सिंह, विकास तिवारी, कुन्नू सिंह, कंतु सिंह, काली सिंह आदि लोग शामिल हुए।
previous post