रायबरेली में पत्नी ने पति पर मारपीट करने व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है और सलोन थाने की पुलिस के खिलाफ और न्याय के लिए व लगातार दर-दर भटक रही है, सलोंन थाने में भी शिकायत की गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आपको बता दे कि आज रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नए पुरवा की रहने वाली रुबीना बानो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पूरे रीति रिवाज के साथ सन 2018 में सलोन थाना क्षेत्र बड़ा घोड़ी का पुरवा निवासी मोहम्मद निजाम पुत्र स्वर्गीय इमाम अली के साथ हुई थी। जिसको लेकर बीते 1 महीने से उसके पति मोहम्मद निजाम द्वारा मारपीट किया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सालों कोतवाली में की लेकिन थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की पीड़िता ने सलोन थाने की पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।