राँची : मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने जीव मित्रता दिवस पर भीषण गर्मी में बेज़ुबान और असहाय पक्षियों के लिये जल पीने के पात्र की बेवस्था की । यह कार्यक्रम 9 अप्रैल को अर्जुन मेंसन अपार्टमेंट सचिव शुभा अग्रवाल के घर अपर बाज़ार में किया गया। जीव दया प्रभारी आशा संथोलिया एवं संयोजिका डोली बंसल ने कहा , बढ़ती गर्मी को देखते हुए उन्होंने यह बेवस्था की है, उन्होंने कहा जल है तो जीवन है, बिना पानी के कितने पक्षी दम तोड़ देते है , इसलिए गर्मी आते ही संस्था पक्षियों के लिए जल की बेवस्था करती है। शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने शाखा सदस्यों को जल पात्र दिया और सभी से अपने अपने छत पर पक्षियों के लिए जल रखने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव सुभा अग्रवाल, जीव दया प्रभारी आशा संथोलिया, संयोजिका डोली बंसल, कविता सोमानी, पुजा अग्रवाल, दीपिका मोतिका, रितु पोद्गार, सोनल अग्रवाल, चंद्रकला, उपस्थित थी। ये जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी ।