News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो मे धूमधाम से मनाई गई डॉ. अंबेडकर की जयंती

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो कोयलांचल मे भारत रत्‍‌न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी की। फुसरो मे आर एस एस के द्वारा शोभा यात्रा फुसरो शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शारदा कॉलोनी मे समाजसेवी भोला भारती की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी भोला भारती व भोला दिगार, मजदूर नेता साघु बाउरी और बीएमएस नेता ललन मल्लाह ने उनके सिद्धांतों और आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत बताई। कहा कि उनके प्रयास से समाज के सभी वर्गो को संविधान में उचित स्थान प्राप्त हुआ। संविधान निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम को कृष्णा रजवार, चंद्रशेखर महतो और राजू दिगार आदि ने संबोधित किया। मौके पर अमृत दिगार, प्रभु रजक, मोहन बीपी, सीताराम  जी, अशोक दास,मनोज दास, ताराचंद, रंजीत हरि, देवीदास, शंकर गुप्ता,विवेक दिगार,शंकर वर्णवाल आदि मुख्य रूप से शामिल हुए। सिस्टा बीएंडके क्षेत्र के द्वारा कारो खुली खदान के वाईट हाउस मे डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित किया गया। एरिया अध्यक्ष आलोक अकेला ने कहा कि डॉ.अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताये रास्ते पर चल कर समाज का निर्माण करें और समाज को आगे बढ़ाएं।

Related posts

आईआईटी परीक्षा में अभिजीत ने लहराया परचम अनिल अग्रवाल ने किया सम्मानित

News Desk

कोर्ट का ज्ञानवापी मामले में फैसला करोड़ों हिंदुओं की मन की भावना का फैसला : मंत्री राकेश शुक्ला

Manisha Kumari

बेरमो में कुमार जयमंगल और रविन्द्र पांडेय बीच कांटे की टक्कर, जयराम पर सबकी नजर

News Desk

Leave a Comment