खुद पर यकीन रखनेवाले को सफलता जरूर मिलती है : अनिल अग्रवाल
जरीडीह बाजार निवासी नवीन कुमार के पुत्र अभिजीत कुमार ने जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा में सफलता हासिल करने पर अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष सह समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने अभिजीत को बुके डायरी पेन तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया, साथ ही कहा खुद पर यकीन रखने वालों को सफलता जरूर मिलती है और प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। अभिजीत ने बताया कि आगे की पढ़ाई कर आईपीएस की तैयारी करना चाहता हूं और इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों को दिया तथा बताया कि ऑनलाइन के माध्यम से भी तैयारी की थी।