फुसरो नप क्षेत्र के आंबेडकर कॉलोनी, (भोला नगर) के हनुमान मंदिर में पाँच दिवसीय श्री श्री मारूती नंदन महायज्ञ सह हनूमत् प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को वेदी पूजन, जलाधिवास, फलाधिवास यज्ञ कुंड में अग्नि प्रवेश के साथ परिक्रमा शुरू हुई। जहां यज्ञाचार्य हरिशरणम् कुटीर बी देवधर से आये पंडित हीरा लाल शास्त्री एवं बतौर सहयोगी विकास कुमार शास्त्री, रविंद्र कुमार शास्त्री, सुरज कुमार पांडेय व अरविंद शास्त्री के द्वारा पूरे विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो रहे है। मुख्य यजमान संतोष बाउरी एवं उनकी पत्नी अनिता देवी, अर्जुन रविदास एवं उनकी पत्नी कमला देवी, शिबू मुणडा एवं उनकी पत्नी तुलसी देवी, कुमार हरिष एवं उनकी पत्नी ममता देवी, गौतम भुईया एवं उनकी पत्नी बरखा देवी शामिल है।
कमेटी के अध्यक्ष उमेश रवि ने बताया कि 15 अप्रैल को वेदी पूजन, पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, संध्या आरती के बाद प्रवचन, 16 अप्रैल को वेदी पूजन, अन्नाधिवास, द्रव्याधियास के बाद नगर भ्रमण, संध्या आरती के बाद प्रवचन, एवं 17 अप्रैल को वेदी पूजन, हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति एवं दरिद्र नारायण भोज होगी। बताया कि महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।
महायज्ञ को सफल बनाने में इनका रह रहा योगदान
अध्यक्ष उमेश कुमार रबि, उपाध्यक्ष राजेश राम, सचिव अशोक रविदास, उपसचिव चन्दन बाउरी, दिपक भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रंजीत खुराना, उप कोषाध्यक्ष तुलसी कुमार, संगठन मंत्री विजय कुमार, सहायक संगठन मंत्री संदीप भारती, उप संगठन मंत्री राकेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम बाउरी, अजय कुमार, सोनू कुमार, सोनू बाउरी, राहुल रजवार, करण कुमार, रोहित बाउरी, साहिल कुमार, महेंद्र मुंडा, रवि कुमार, प्रेम मांझी, महावीर नायक, सुभम कुमार, रोहित भुइयां, सनी भुइयां, राजु गोप बादल, मुरली रविदास आदि लोग है। मौके पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी आदि कई लोग शामिल हुए।