रायबरेली में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार नगर कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे,अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को कोतवाली नगर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के खालीशहाट से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर कार्यालय पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया हैं। शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद गज्जन निवासी 546 ,17 खाली सहात शाहटोला थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली का रहने वाला है। अभियुक्त पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी में पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा करतूत 315 बोर का बरामद हुआ है। कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वह अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है।