रायबरेली में पत्नी और साली के साथ मेला देखने जा रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद भाग रहे डंपर को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 10:30 बजे रायबरेली जनपद के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-सेमरी मार्ग पर भीतरगांव में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवगंध खेड़ा गांव निवासी हीरालाल की कुछ दिन पहले शादी हुई थी। आज वह अपनी पत्नी और साली के साथ उन्नाव जनपद के एक मन्दिर दर्शन और मेला घूमने जा रहा था। इसी दौरान वह खड़े होकर आपस मे बात कर रहे थे तभी रायबरेली की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे गुरबक्श गंज थाना अध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया कि डंपर पुलिस ने पकड़ लिया है और मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।