फुसरो रेलवे गेट स्थित महावीर मंदिर में पांच दिवसीय श्री हनुमंत सह शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्लश यात्रा निकाली गयी। यहॉ सैंकडो युवतियाँ व महिलाये श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर जलयात्रा में शामिल हुए। यहॉ गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा फुसरो रेलवे गेट स्थित महावीर मंदिर से निकली जो पाँच नंबर धौंडा, पंडित दीनदयाल चौक, नया रोड़ फुसरो होते हुए हिंदुस्तान पूल स्थित दामोदर नदी तट पर पहुंची। जहां नागपुर से आए यज्ञाचार्य आचार्य रविंद्र शास्त्री एवं बतौर सहयोगी संजय पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, राजेश पांडेय व शिवशंकर पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान भरत साव एवं उनकी पत्नी वृंदा देवी, संतोष साव एवं उनकी पत्नी बबीता देवी, विनोद नायक एवं उनकी पत्नी सोनी देवी, बजरंगी साव एवं उनकी पत्नी पूजा देवी, अजय सिंह एवं उनकी पत्नी किरण देवी सहित श्रद्धालुओ को पूजन करा कलश में जल धारण कराया गया। इसके पश्चात भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। इस दौरान जय हनुमान, जय श्री राम, जय भोलेनाथ आदि के नारों से क्षेत्र गुंजयमान हो गया। कमेटी के अध्यक्ष संतोष साव ने बताया कि 18 अप्रैल बृहस्पतिवार को वेदी पूजन, अन्नाधिवास तथा यज्ञ प्रारम्भ, 19 अप्रैल शुक्रवार को गंधाधिवास और पुष्पाधिवास, 20 अप्रैल शनिवार को प्रतिमा का नगर भ्रमण तथा शय्याधिवास तथा 21 अप्रैल रविवार को महा अभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ पूर्णाहुति तथा संध्या पहर प्रसाद वितरण किया जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने में प्रमोद साव, विनोद साव, विक्की कुमार, राहुल दिगार, राहुल साहनी, राजेश भुईया, शंकर राय, हीरालाल डे, रोहित कुमार, सत्येंद्र यादव, राजकुमार, डमरू, हरे राम, गुड्डू, लखन यादव, दीपक भुईया, सुरेंद्र भुईया, राजू सिंह, भानु प्रताप यादव आदि दर्जनों लोग लगे है।