News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कोनार तट बोड़िया में अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर उत्पाद विभाग का छापा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर 16 अप्रैल को जिला उत्पाद विभाग की टीम ने बोकारो थर्मल पुलिस के सहयोग से बोड़िया बस्ती कोनार नदी तट पर अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें मौके से उत्पाद विभाग टीम ने 9,800 किलोग्राम जावा महुआ शराब एवं 365 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया। वहीं, उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री को नष्ट कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के क्रम में संदिग्ध अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी, बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बैजून मरांडी आदि शामिल थे।

ज्ञात हो कि, लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो विजया जाधव ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी के आलोक में जिले के विभिन्न जगहों पर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related posts

सीसीएल बीएंडके में एक अधिकारी सहित 14 कामगार हुए सेवानिवृत

Manisha Kumari

दबंगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दुग्ध वाहन चालक से मारपीट! छीना एटीएम कार्ड, चैन, चाभी और पैसे

Manisha Kumari

21 अक्टूबर को मनाई जाएगी शहीद पप्पू प्रसाद की शहीद दिवस

Manisha Kumari

Leave a Comment