News Nation Bharat
झारखंडराज्य

चैती मां दुर्गा पूजा और रामनवमी त्यौहार का उल्लास एवं उत्साह देखते ही बनता है : योगेंद्र

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आयोजित चैती दुर्गापूजा पंडालों पर ग्रामीण श्रद्धालुओं की भीड़ और उनका उत्साह देखते ही बन रहा है। गुरुवार को महानवमी के पावन मौकेपर माननीय अध्यक्ष झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह गोमिया पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने प्रखण्ड के झिरकी, हज़ारी बस्ती, खुदगढा, लठखुटा,आईईएल गवर्मेंट कॉलोनी, गोमियाथाना चौक एवं होसिर पश्चिमी पंचायत के नैयाटोली सहित अन्य चैती दुर्गा मंदिर पहुंचकर माँ का दर्शन कर माथा टेका और राज्य व क्षेत्र की खुशहाली की मंगलकामना की। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा और रामनवमी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अध्यक्ष श्री महतो ने कहा की हर व्यक्ति और हर तबका इन त्योहारों का पूरा आनन्द ले, शांति और सद्भाव का माहौल बना रहे और त्यौहार का समापन अच्छे से हो जाए और माँ दुर्गा अपने सभी भक्तों के कष्टों को दूर करें व सबकी मनोकामनाएं पूरी करें तथा हर घर में अपार सुख, शांति, समृद्धि, उन्नति और प्रेम का वास हो यही मेरा कामना है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ मां दुर्गा, प्रभु श्रीराम और अन्य देवी देवताओं का उद्घोष भी किया। इस मौके पर विभिन्न पूजा कमिटी के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष श्री महतो को स्वागत व अभिनंदन किया गया। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी त्यौहार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र श्रद्धालुओं का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा है। यहां श्रद्धालुओं मां के दर्शन एवं आशीर्वाद के लिए उमड़ रहे है। इधर महिलाएं आंचल फैला कर माता से अपनी मन्नतें मांग रही थी, तो पुरुष हाथ फैला कर माता से आशीष मांग रहे थे। विभिन्न पूजा पंडालो के पास श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने हेतू स्थानीय कमेटी के सदस्यगण और जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात है। यहां मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

गोरखपुर : छठ पर्व पर प्रशासन ने कसी कमर, घाटों पर होगी सख्त सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था

Manisha Kumari

झारखंडी हक के लिए लड़ेगा संगठन, झारखंड बचाने की लड़ाई जारी रखूंगा : संजय मेहता

News Desk

सभी थाना सिंगल सिगरेट बेचने वाले दुकानदारो पर कोटपा के तहत कार्रवाई करें : पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय

News Desk

Leave a Comment