गोमिया प्रखंड में राम लखन सीता हनुमान के जयकारे से गूंजयेमान रहा और रामनवमी बड़े ही भक्ति भाव व श्रद्धा के साथ मनाई गई। प्रखंड के गोमिया, आई ई एल, चतरोचटी, लालपनिया, महुआ टांड़, जागेश्वर बिहार और रहावन थाना क्षेत्र सहित गोमिया के स्वांग वन बि, महावीर स्थान, हजारी मोड़, पुराना माइनस में रामनवमी का जुलूस और झांकी निकाली गई। रामनवमी जुलूस के दौरान संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी पूरी चौकसी और सतर्कता के साथ जुलूस के साथ उपस्थित रहे। वही गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोकरा, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो रामनवमी जुलूस के दौरान घूम-घूम कर निगरानी कर रहे थे।

गोमिया बैंक मोड़, गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़, साडम संतोषी मंदिर सभी रामनवमी झंडों का जुटान और झांकी भव्य थी। इन स्थानों पर समाज सेवियों द्वारा शरबत और खिचड़ी पिलाने, खाने की व्यवस्था भी की गई थी। भीषण गर्मी के बावजूद रामनवमी जुलूस के दौरान राम भक्तों का उमंग देखने को मिला और पूरा क्षेत्र रामनवमी झंडों से राम मय था। वही स्थानीय प्रशासन विधि व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखी हुई थी।