News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

घुराडीह में गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, करीब 20 बीघे फसल जलकर राख

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में लगातार गेहूं के खेतों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी या नेता किसानों के आंशु पोछने नही पहुंच रहा है। जिससे किसानों में रोष है। कड़ी मेहनत से तैयार की गई फसल जब हाथ से चली जाए तो बहुत ही तकलीफ होती है। यहां अज्ञात कारणों से लगी खड़ी फसल में आग से 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया है। घटना आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब शाम के 5:00 बजे की है । यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुराडीह में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया चल रही तेज हवाओं की वजह से आग में इस कदर विकराल रूप ले लिया कि कोई भी आपके पास बुझाने के लिए सहमत नहीं उठा पा रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लगभग 20 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई फायर ब्रिगेड कुर्मी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि आज पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। लेकिन आग लगने की घटना से ग्रामीण काफी हताश है। खेत जलने वालों में किसानों में राम सजीवन, जितेंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य किसानों के खेतों में आग लगी थी।

Related posts

फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की बैठक प्रेस क्लब रांची में हुई संपन्न

News Desk

बेरमो : न्यू अंजली इंटरप्राइजेज द्वारा ग्राहक मिलन समारोह आयोजित

News Desk

पेटरवार में उत्पाद विभाग ने अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी

Manisha Kumari

Leave a Comment