News Nation Bharat
झारखंडराज्य

क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सह कोल व्यावसायी कि मनाईं गई तिसरी पुण्यतिथि

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

धार्मिक रीति रिवाज से मिलाद और कुरआनखानी का हुआ आयोजन

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित उतरी पंचायत 12 नम्बर निवासी स्व हाजी शैयद मारुफ के पुत्रों द्वारा आवासीय कार्यालय में स्व श्री मारुफ की तिसरी पुण्यतिथि मनाई गई। मिलीं जानकारी के अनुसार श्री मारूफ क्षेत्र के प्रसिद्ध कोयला व्यापारी के अलावे जाने माने समाज सेवी भी थे। हमेशा वे गरीबों की दुख दर्द में खड़ा रहने के साथ-साथ हर संभव मदद भी किया करते थे। इस आयोजन में उनके बड़े पुत्र शैयद हारून उर्फ प्रिंस खान के द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया गया जिसमें धार्मिक रीति रिवाज से कुरआनखानी व मिलादुन्नबी का विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर परिजनों द्वारा गरीबों यतिमो व मजलूमों के बीच विभिन्न सामग्रियों का दान भी किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में कई नामी गिरामी हस्तियां भी शामिल हुए। जिसमें उतरी छोटा नागपुर के चेयरमैन मोहम्मद इसरफील अंसारी उर्फ बबनी मरकज कमेटी सह पेटरवार कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साबिर अंसारी आरकेएमयू कथारा एरिया सचिव विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम आदि के अलावा उक्त धार्मिक कार्यक्रम में बोकारो शहर काजी अनवारुल होदा अपने टीम के साथ शामिल हुए।

मौके पर धर्म गुरुओं ने इस्लाम पर प्रकाश डालने के साथ-साथ मौत की सच्चाई से भी लोगों को रूबरू करवाया। उपरोक्त धार्मिक कार्यक्रम के समापन के बाद विधिवत मौके पर मौजूद अतिथियो, धर्म गुरुओ वह मदरसा के बच्चों को भोजन भी करवाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान ही मृतक हाजी शैयद मारूफ के लिए दुआएं की गई। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई नातखाओ द्वारा धार्मिक कलाम भी पढ़ा गया। यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। जबकि अपने पिता को याद कर मृतक के बच्चों और परिजनों की आंखे नम देखी गई।

Related posts

इंदौर : गरबा कर रही युवतियों के वीडियो बना रहे दो युवकों को बजरंग दल ने पकड़ा, आईडी से हुई पहचान

News Desk

पीड़ित दंपति ने नसीराबाद पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

इंदौर : पण्डित राजकुमार तिवारी के साथ संगीता दिनेश पालीवाल ने प्लाट बेचने के नाम से 18 लाख रुपये की धोका धड़ी, दी जान से मारने की धमकी

PRIYA SINGH

Leave a Comment