News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

समाजवादी लोहियावाहिनी की कार्यकारिणी गठित

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं समाजवादी लोहियावाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की संस्तुति से समाजवादी लोहियावाहिनी के जिलाध्यक्ष फहीम अहमद के द्वारा लोहियावाहिनी रायबरेली की जिला कमेटी विधान सभा अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्षों की घोषणा की गई। जिसमें जिला उपाध्यक्ष के पद पर अमरेश मौर्या, विकास श्रीवास्तव, सौरभ यादव राही, शानू तौसीफ, सुनील यादव, धर्मेन्द्र वर्मा को बनाया गया। जिला महासचिव के पद पर अमरजीत यादव एवं जिला सचिव पद पर रिजवानुल हक, अंकुर बाजपेयी, समरेन्द्र बहादुर सिंह, शवाब कफील, अजय कुमार टिंकु, राहुल यादव, अनुपम यादव, आशीष मिश्रा, अनिल यादव, आशीष कुमार सोनी, राजेन्द्र यादव ‘गुरू जी’, अर्पित यादव, धर्मेन्द्र कुमार, सुशील यादव, रियाज खान, संगम यादव, विकास यादव, जिला कोषाध्यक्ष राकेश पासवान एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य पद पर क्रमशः सुभाष यादव, अशफाक उल्ला, आर.के. भारती, अमन नाई, सूरज यादव, आमिर खान बाबी, गौरव यादव, सचिन यादव को मनोनीत किया गया। इसी क्रम में विधान सभा अध्यक्षो की भी घोषण की गयी, जिसमें सदर विधान सभा अध्यक्ष पद पर मो0 कैफ खान, बछरावाँ आशीष पटेल, सरेनी में शिवरनेश पंकज, हरचन्दपुर में पुष्पेन्द्र, ऊँचाहार मे रंजीत यादव, सलोन में दीपचन्द्र यादव सहित, नगर अध्यक्ष रायबरेली पद पर सचिन सोनकर, सलोन नगर में अजमत दाऊद, ऊँचाहार नगर में परवेज खान को जिम्मेदारी दी गई है। जिलाध्यक्ष फहीम अहमद ने सभी नवनियुक्त पदधिकारियों को शुभकामनायें देते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वे 10 दिन के अन्दर अपनी-अपनी कमेटी बनाकर प्रस्तुत करें और लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी मेहनत से काम करें।

Related posts

बदमाशों द्वारा की गई ढाई लाख रुपए की लूट व मारपीट के मामले में नहीं हुई कार्यवाही, एसपी से की शिकायत

News Desk

बोकारो थर्मल स्थित श्रीराम गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया

Manisha Kumari

पुलिस के चंगुल से फरार हुआ शांतिभंग का मुल्जिम…

Manisha Kumari

Leave a Comment