News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केबी कॉलेज बेरमो में मनाया गया श्रमिक दिवस मनाया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

1 मई को प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में श्रमिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कोयलांचल के श्रमिकों के मसीहा, कॉलेज के जनक, संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बिंदेश्वरी दुबे के प्रतिमा पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण एवं कर्मियों द्वारा माल्यार्पण व पुषांजलि देकर शुरू किया गया। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा श्रमिक दिवस मनाने का उद्देश्य राष्ट्र के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को याद करना और सम्मानित करना है। इस दिन श्रमिकों के संघर्ष को याद किया जाता है व उनके काम की सराहना की जाती है। परीक्षा नियंत्रक डॉ साजन भारती ने कहा श्रमिक व श्रमिक वर्ग किसी देश की प्रेरक शक्ति है। बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास ने कहा श्रमिक समाज की आधारभूत ढांचे को सुनिश्चित करते हैं। इस मौके पर प्राचार्य ने सभी चतुर्थ वर्गीय एवम दैनिक कर्मियों के बीच प्रतियोगिता कराया गया । जिसके निर्णायक मंडली मे डा साजन भारती, प्रो मनोहर मांझी व बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास थे। प्रतियोगिता में भगन घासी विजयी रहे जिन्हे संविधान की किताब पुरस्कर स्वरूप प्रदान किया गया व श्रमिकों के मेहनत एवम श्रमिक दिवस की मूल प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, परीक्षा नियंत्रक डॉ साजन भारती, प्रो मनोहर मांझी, बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास, सदन राम, शिव चन्द्र झा, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, बिमल कुमार, भगन घासी, आशा देवी, सुसारि देवी, काजल, करिश्मा, अजय, मिट्ठू, विशेश्वर, नारायण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बेरमो के कोयला व्यवसायी सीसीएल के सीएमडी से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया

Manisha Kumari

रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

12 दिन बाद भी नही बुझा 12 पंचायत वासियों की प्यास, अधिकारीगण पहुचे ट्रांसफार्मर, केबल और मोटर की जांच को

News Desk

Leave a Comment