बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित बाजार टांड़ नूरीनगर गोविंदपुर A पंचायत में क्यूटिज क्लब प्ले स्कूल एवं टॉपर टयूशन क्लासेज का उद्धघाटन मगंलवार शाम 30 अप्रैल 2024 को हुआ । इसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि डीवीसी बोकारो थर्मल के परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता आनन्द मोहन प्रसाद ने नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया। वही विद्यालय प्रबंधन नीरज कुमार ने कहा कि इस स्कूल में आज के समय अनुसार स्मार्ट डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था की गई है, जो आज के आधुनिक युग के लिए बहुत ही जरूरी है । किसी भी टॉपिक में आ रही समस्या को स्मार्ट टॉपिक से समझाया जा सकता है। प्ले स्कूल के अलावा कक्षा 1 से 12 तक सारे विषय का ट्यूशन की व्यवस्था कम से कम कीमत में देने का लक्ष्य है साथ ही बच्चों का सार्वांगिक विकाश के लिए खेलकूद का पर्याप्त साधन भी यहां मौजूद है । उद्घाटन समारोह में अतिथियों की स्वागत हेतु राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बोकारो जिला संरक्षक भुवनेश्वर प्रसाद साव, बोकारो जिला अध्यक्ष जोधन नायक, मुखिया अंजू आलम, मोहम्मद महबूब आलम, पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी, बृज किशोर सिंह, जानकी महतो, सुदामा साव एवं विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी ।
previous post