रायबरेली में दो राष्ट्रीय पार्टियों के नामांकन को लेकर भारी संख्या में शहर में जाम की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर कई घंटे से नामांकन में आए वहान फंसे हुए हैं। जाम छुड़ाने के लिए पुलिस के अधिकारी भी किसी तरह से जाम को छुड़ाने में पसीना बहा रहे हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 3 मई 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर जहां 2 राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन हो होना है। जनपद में पांचवें चरण के लिए 20 को होने वाले मतदान को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन है। जहां बीजेपी प्रत्याशी का सुपर मार्केट से तो दूसरे कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी का निराला नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय से होना है। जिसके लिए दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में आए वाहनों की वजह से भारी संख्या में शहर में जाम की स्थिति बन गई है। जाम को छुड़ाने के लिए डिग्री कॉलेज चौराहे पर जिला प्रशासन व पुलिस के आल्हा अधिकारी जाम पुराने में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व भाजपा के कार्यकर्ताओं में गाड़ियां निकालने को लेकर नोक झोंक भी हो गई। जिसको लेकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया है। क्षेत्राधिकार नगर अमित सिंह ने बताया है, कि नामांकन के चलते यहां पर ट्रैफिक ज्यादा बढ़ गया है, जिसको पुलिस टीम द्वारा हटवाया जा रहा है।