रायबरेली में हुए दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस के नीचे कुचलकर दरोगा की मौत हो गई हैं। जिसको लेकर पुलिस लाइन में एसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मृतक दारोगा को श्रद्धांजलि दी गई है और शव उसके गृह जनपद के लिए भेजा गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 4 मई 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में FST टीम के साथ चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक राकेश सिंह की ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसको लेकर आज रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों का कर्मचारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि व राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई मृतक के पारिवारिक जनों को सांत्वना देते हुए मृतक दारोगा केशव को उसके गृह जनपद के लिए भेजा गया है। वही बस चालक के खिलाफ पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की तहरीर पर जांच पड़ताल की जा रही है।