रायबरेली में उच्च अधिकारियों की व्यस्तता के चलते सदर तहसील के कर्मचारी व लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में लगातार लाभान्वित होकर तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। जहां एक तरफ जिले के उच्च अधिकारी लोकसभा 24 के चुनाव को सफल बनाने में लगे हुए हैं। वहीं सदर तहसील के कर्मचारी मौके का फायदा उठाकर अपनी जेबों को भरने में सफल बना रहे हैं। अवैध निर्माण करने वाले लोगों का लेखपाल के कुछ फोटो वीडियो व कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। सूत्रों की माने तो, लेखपाल मोटी रकम लेकर यह अवैध निर्माण करते हैं। मामला रायबरेली जनपद के सदर तहसील के नगर पालिका परिषद के अंतर्गत बरवारीपुर गांव का है। यहां के रहने वाले गोकरन नाम के एक युवक द्वारा नजूल तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो पहले यह तालाब हुआ करता था लेकिन तहसील के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर गोकरन नाम के व्यक्ति द्वारा यह निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी ग्रामीणों ने सदर तहसील में शिकायत की है। सूत्रों की माने तो लेखपाल शाहू ने इसमें अवैध निर्माण करने के लिए ₹30 हजार रुपये भी ले रखे हैं। बाकी निर्माण के बाद देने का वादा हुआ है। पूर्व में खबर चलने से बौखलाए लेखपाल ने कुछ दिन के लिए काम बंद कर दिया था, लेकिन फिर से कार्य चालू कर दिया गया है।