रिपोर्ट : अशोक कुमार महतो
सिल्ली प्रखंड अंतर्गत खेरडीह ग्राम में तीन दिवसीय हरि कृतान राधे गोविन्द नाम का आयोजन किया गया है। आज दूसरा दिन है तीन दिन के इस राधे गोबिंद नाम का सामापन शुक्रवार को होगा। कल दिन बृहस्पतिवार के दिन जागरण का कार्यक्रम है। इस राधे नाम में कुल पांच हरिकृतान मंडली ने भाग लिया है। जिसमें बंगाल के कुम्हार डीह, बसुडी, दुलमी, खेर डीह, टोड़ांग आदि मण्डली ने भाग लिया है।