एक दिवसीय दौरे पर पहुंची रजनी तिवारी राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा मंत्री)
रायबरेली : उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में सबसे महत्वपूर्ण सीट और हॉट सीट रायबरेली की मानी जाती है, क्योंकि यहां गांधी परिवार का दबदबा है। 1980 से कांग्रेस का ही उम्मीदवार यानी कि गांधी परिवार से ही कोई ना कोई मैदान में आ जाता है। इसलिए भाजपा 70 सालों से इस सीट पर नजर कराए हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस के चंगुल से छीन न पाई, ना 2014 में ना हीं 2019 में । यहां भाजपा प्रत्याशी को जीतने के लिए लगातार केंद्र सरकार व राज्य सरकार के मंत्रियों का आगमन शुरू हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री रजनी तिवारी (उच्च शिक्षा मंत्री) अपने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली जनपद के सरेनी विधानसभा क्षेत्र लालगंज कस्बे के एक निजी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें हर मंडल के बूथ अध्यक्ष को बुलाया गया था। जिसने से 2024 के लोकसभा चनाव को लेकर बैठक की गई है और उसे चुनाव में रणनीति बनाई गई कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव कराया जाए और गांव गांव जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंच सके। जहां 400 पर और 80 सीटों का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी मैदान में खड़ा है। और उसकी जीत इस बार सुनिश्चित है और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि आपने कांग्रेस का शासन देखा और भारतीय जनता पार्टी सरकार के 10 साल का शासन में बहुत से कार्य किए गए हैं। अब चुनाव हो रहा है, तो कहीं ना कहीं से चुनाव लड़ने के लिए खड़े तो होंगे ही लेकिन रायबरेली का कोई विकास नहीं हुआ हैं।