News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा प्रत्याशी पर किया वार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी के विरोध में लगातार भाजपाइयों के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भाजपाई पोस्ट कर वार पर वार कर रहे हैं। ऐसा ही एक पोस्ट आज फिर सदर विधायक अदिति सिंह के बाद भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ने किया है। दरअसल भाजपा के टिकट से दावेदार रायबरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिपुला चौराहा के पास रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वह भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, लगातार रायबरेली में उपस्थित के बावजूद माननीय अमित शाह जी के कार्यक्रम का कोई आमंत्रण नहीं, प्रत्याशी के घमंड की पराकाष्ठा। जैसा शब्द लिखने से भाजपाइयों में खलबली मच गई है। जानकारी अनुसार बता दें कि शनिवार को भी सदर से भाजपा विधायक अदिति सिंह ने भी सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट किया था। कि उसूलों से समझौता नहीं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं, कि भाजपा के लोकसभा 36 के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह जो प्रदेश सरकार में उद्यान मंत्री के पद पर भी है। लगातार भाजपाइयों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी के लिए ऐसे सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट से नैया कैसे पर लगेगी भाजपा नेता अजय अग्रवाल के पोस्ट पर प्रत्याशी के ब्लॉक प्रमुख बेटे पियूष प्रताप सिंह ने लिखा है कि रामकाज में उसूलों को न्योता नहीं, इज्जत भी मिलेगी, तारीफ में भी मिलेंगी, मेहनत करके तो, अच्छी आपको कामयाबी भी मिलेगी, सीताराम लगातार भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ अब सोशल मीडिया के माध्यम से वार पर वार किया जा रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपाइयों द्वारा जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का विरोध किया जा रहा है उससे कहीं ना कहीं प्रत्याशी की कुर्सी मुश्किल में पढ़ सकती है।

Related posts

उत्तर प्रदेश का मौसम लोगों को दे रहा है राहत

Manisha Kumari

एकल आरोग्य प्रकल्प सिल्ली संच के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई

Manisha Kumari

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मे दो ब्राउन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment