News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केबी कॉलेज बेरमो को वोकेशनल कोर्स को मिला अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ( All India Counsil for Teachnical Education, AICTE ) से अनुमोदन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

केबी कॉलेज के प्रो इंचार्ज सह वोकेशनल कोर्स के कोर्डिनेटर प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा वोकेशनल कोर्स बी सी ए एवं बी बी ए को ए आई सी टी ई से अप्रूवल मिलना कॉलेज के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। ए आई सी टी ई से अप्रूवल पाना देश के सर्वोच्च तकनीकी संस्थानों जैसे आई आई टी, आई आई एम आदि संस्थानों को मिलना अनिवार्य होता था। आज के बी कॉलेज के वोकेशनल कोर्स ने इस अहर्ता को पूरा कर लिया है। के बी कॉलेज बेरमो बोकारो जिले का प्रथम कॉलेज हो गया है। जिसने बी सी ए एवं बी बी ए दोनों वोकेशनल कोर्स में ए आई सी टी ई से लेटर ऑफ अप्रूवल प्राप्त कर लिया है। यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य देश स्तर के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बन पाएगी। काॅलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने वोकेशनल कोर्स के कोर्डिनेटर को बधाई देते हुए यह कहा है कि ए आई सी टी ई से मान्यता मिलने के बाद नियोक्ताओं में कॉलेज के प्रति विश्वास बढ़ेगा। गुणवत्ता पढाई के साथ साथ अच्छी प्लेसमेंट के अवसर में वृद्धि की अपार संभावना बढ़ेगी। नामचीन कंपनी कॉलेज में आकर छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट देगी। प्राचार्य समेत कॉलेज परिवार ने इस उपलब्धि हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Related posts

ग्रामीण कार्य विभाग :16 सहायक अभियंता का तबादला

News Desk

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया

News Desk

कारगिल विजय दिवस सह गुरु पूजन पर डाँ.उषा सिंह ने किया वृक्षारोपण

News Desk

Leave a Comment